' सर्प संसार ' की एक पिछली पोस्ट पर एक जिज्ञासु पाठक कुंदन शर्मा ने पूछा है- " सर हमारे यहां कभी-कभी एक छिपकली जैसा ले...
'सर्प संसार' की एक पिछली पोस्ट पर एक जिज्ञासु पाठक कुंदन शर्मा ने पूछा है- "सर हमारे यहां कभी-कभी एक छिपकली जैसा लेकिन वह चलता साँप जैसा जीव दिखाई
देता है उसे यहाँ हमारी स्थानीय भाषा में 'सांप की मौसी' और 'बामनी' कहते
हैं। सर इसका रंग सांप जैसा चमकीला होता है सर अगर आप इसके बारे में जानते
हैं तो हमें इसके बारे में और जानकारी दें।"
कुंदन शर्मा जी और और 'सर्प संसार' के पाठक गणों को मैं बताना चाहूंगा कि यह सांप तो नहीं है, हाँ
दिखने में सांप और छिपकली के मध्य का जीव लगता है जो निहायत सीधा और
बिना विष वाला है। वास्तव में यह एक छिपकिली प्रजाति की ही जीव है। इसके काटने से
जहर नहीं फैलता है। इसे कहीं कहीं बभनी भी बोलते हैं।
अंग्रेजी में यह
स्किंक (Skink) कहलाती है और प्राणिशास्त्री शब्दावली में यह लायिगोसोमा (Lygosoma) के नाम से जानी जाती है। यह प्रमुखतः
भारत में मिलती है। इस प्यारे से जीव के बारे में आप कुछ और जानकारी चाहते हों तो पूछ सकते हैं।
COMMENTS