पहले एक कहानी "मेरे जीवन की यह एक ऐसी अविश्वसनीय घटना है, जिसपर यकीन करना मुश्किल है। लेकिन आँखों देखी बात है, इसलिए उसपर यकी...
पहले एक कहानी
"मेरे जीवन की यह एक ऐसी अविश्वसनीय घटना है, जिसपर यकीन करना मुश्किल है। लेकिन आँखों देखी बात है, इसलिए उसपर यकीन न करने का कोई कारण ही नहीं। हुआ यूँ कि मैं अपने गाँव गया था, वह बाँदा जिले के आउटर साइड में पड़ता है। बस स्टैण्ड पर उतरने के बाद मैं ताँगे पर बैठ गया। ताँगा अभी थोड़ी दूर ही चला था कि एक जगह से कुछ महिलाओं की रोने की आवाजें आने लगीं। मैंने जिज्ञाशावस ताँगेवाले से पूछा।
"मेरे जीवन की यह एक ऐसी अविश्वसनीय घटना है, जिसपर यकीन करना मुश्किल है। लेकिन आँखों देखी बात है, इसलिए उसपर यकीन न करने का कोई कारण ही नहीं। हुआ यूँ कि मैं अपने गाँव गया था, वह बाँदा जिले के आउटर साइड में पड़ता है। बस स्टैण्ड पर उतरने के बाद मैं ताँगे पर बैठ गया। ताँगा अभी थोड़ी दूर ही चला था कि एक जगह से कुछ महिलाओं की रोने की आवाजें आने लगीं। मैंने जिज्ञाशावस ताँगेवाले से पूछा।
ताँगे वाला बोला- वह सामने पीपल का पेड़ देख रहे हैं आप, वहीं पर कोई नाग बाबा से साँप का ज़हर झड़वाने आया होगा। वे बहुत पहँचे हुए बाबा हैं। कितने भी जहरीले साँप ने काटा हो, उनके पास अगर आदमी पहुँच जाए, तो फिर वे साँप को ज़हर निकालने को मजबूर कर देते हैं।
उसकी बात सुनकर मुझसे रहा नहीं गया। मैंने ताँगा रूकवाया और नाग बाबा के पास जा पहुँचा। पीपल के पेड़ के नीचे काफी लोग जमा थे। भीड़ के बीचोबीच एक आदमी जमीन पर लेटा हुआ था। उसके पास ही एक बाबाजी कोई मंत्र पढ़ रहे थे। साथ ही साथ वह एक लोटे से पानी जैसा पदार्थ जमीन पर लेटे हुए व्यक्ति पर डालते जा रहे थे।
कुछ ही देर में चमत्कार सा हो गया। जमीन पर लेटा हुआ व्यक्ति उठ गया। यह देखकर उसके घर वाले बाबा के पैरों पर गिर पड़े। बाबा जी यह देखकर प्रसन्न हो गये और उन्हें अपना आशीर्वाद देने लगे।"
इतना कहने के बाद मेरे मेरे दोस्त ने मेरी ओर देखा और व्यंग्यपूर्वक कहा- ये मेरी आँखों देखी घटना है। अब बताओ अगर मंत्रों में शक्ति नहीं होती, तो नाग बाबा ने कैसे उस आदमी के शरीर से साँप का ज़हर उतार दिया?
[post_ads]
सर्प और उनसे जुड़े तथ्य:[post_ads]
मैंने अपने दोस्त को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन मैं पूरी तरह से विफल रहा। अब उसे कैसे बताया जाए कि साँपों की कुल 2600 प्रजातियों में सिर्फ 270 ही ऐसी हैं, जो विषैली होती हैं। इनमें से भी सिर्फ 25 प्रजातियाँ ऐसी होती हैं, जिनके काटने से मनुष्य की मृत्यु होती है।
आम आदमी ज़हरीले साँपों और विष रहित साँपों में फर्क नहीं कर पाता है। साँप के काटने पर आदमी इतना भयभीत हो जाता है कि उसे कुछ सूझता ही नहीं। आम आदमी में साँप का भय इतना ज्यादा है कि विष रहित साँप के काटने पर भी उसे कोबरा नाग समझ लेता है।
ऐसे में उसे मानसिक रूप से आघात लगता है और वह मरणासन्न जैसी अवस्था में जा पहुँचता है। साँपों के प्रति प्रचलित इसी भय का लाभ उठाकर ओझा और बाबा लोगों को ठगते हैं। यही कारण है कि विष रहित साँप के काटने पर तो लोग ओझा के पास जाकर मनोवैज्ञानिक प्रभाव के कारण बच जाते हैं, लेकिन विषैले साँप के काटने पर मर जाते हैं। ऐसे में ओझा लोग यह कहते हैं कि आपने इसे हमारे पास लाने में बहुत देर कर दी। अगर आप थोड़ी देर पहले हमारे पास आ गये होते, तो यह जरूर बच जाता।
आम आदमी ज़हरीले साँपों और विष रहित साँपों में फर्क नहीं कर पाता है। साँप के काटने पर आदमी इतना भयभीत हो जाता है कि उसे कुछ सूझता ही नहीं। आम आदमी में साँप का भय इतना ज्यादा है कि विष रहित साँप के काटने पर भी उसे कोबरा नाग समझ लेता है।
ऐसे में उसे मानसिक रूप से आघात लगता है और वह मरणासन्न जैसी अवस्था में जा पहुँचता है। साँपों के प्रति प्रचलित इसी भय का लाभ उठाकर ओझा और बाबा लोगों को ठगते हैं। यही कारण है कि विष रहित साँप के काटने पर तो लोग ओझा के पास जाकर मनोवैज्ञानिक प्रभाव के कारण बच जाते हैं, लेकिन विषैले साँप के काटने पर मर जाते हैं। ऐसे में ओझा लोग यह कहते हैं कि आपने इसे हमारे पास लाने में बहुत देर कर दी। अगर आप थोड़ी देर पहले हमारे पास आ गये होते, तो यह जरूर बच जाता।
साँप काटने की दशा में यदि प्रभावित व्यक्ति को साँप झाड़ने वाले ओझाओं के पास जाने के बजाए यदि सक्षम डाक्टर के पास ले जाया जाए और एंटीवेनम लगवाया जाए, तो जहरीले साँप के काटने पर भी रोगी को बचाया जा सकता है।
यह एक प्रामाणिक तथ्य है कि दुनिया की कोई भी जड़ी / पत्थर अथवा मंत्र साँप के ज़हर को नहीं मिटा सकता है। साँप के ज़हर से रोगी को बचाने का एकमात्र उपाय ऐटीवेनम है।
Keywords: snake mantra in hindi, snake mantra, snake mantra jade empire, mantra snake bite, sarp mantra, sarp mantra in hindi, kaal sarp mantra, snake poison removal mantra, Sarp booti, Sarp mantra, Snake Bite Treatment, Snake Myths, how does snake poison work, how does snake poison kill, how to remove snake poison, how does snake poison kill you, snake poison removal mantra, Mantra for Snake Bite, Poison Removing Mantra, Mantra to remove/destroy snake Venom, Mantra Therapy for Poisonous Bites, mantra to snake poison, mantralayam snake bite, mantra snake bite, mantra snake charmer, snake god mantra, snake vashikaran mantra, solid snake mantra, snake protection mantra, सांप झाड़ने का मंत्र, सर्प मंत्र
![LazizKhana.Com https://www.techgape.com/](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEit5Q9c2nkmlXK7ctgOd4y_3-CMuMNM2BHd2yP79SecMs4G92ajfh-5TfYDsaPerHwp3NQlprtjv7LdsPAooopD3ydo1b1NwrjDr7d-JoVIIflQU3VDyKCN7EFulWcXxErYNmLjqGK0nNE/s1600/laziz+khana+dot+com.jpg)
COMMENTS