Indian Rat Snake Mating in Hindi.
गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही सांपों का प्रणयकाल भी शुरू हो जाता है। नर धामन सांप_Male Rat Sanke एक विषहीन सांप होता है और यह अपनी टेरिटरी और मादा पर अपना अधिकार जमाने के लिये एक अद्भुत 'हुर हुर दबंग' नृत्य करते हैं और आपस में गुत्थम गुत्था होते है। यह दबंगता का नृत्य एकाध घंटे तक या और भी चल सकता है और एशियाई सांपों में बस इसी प्रजाति की खास विशेषता है यह दबंग डांस।
प्रकृति में प्रजनन का अधिकार बलिष्ठ को ही है। पराजित प्रतिद्वंद्वी अपनी पतली पगडंडी की राह चल देता है। मजेदार बात यह भी है कि इस नृत्य में आक्रामकता का प्रदर्शन होता नहीं दिखता। इसलिये देखने वालों को तो यह लगता है कि नर मादा जोड़े खा रहे हैं।
दरअसल यह केवल तुममे कितना है दम के आजमाने का एक सहज बोध से संचालित खेल है। और निरापद भी, क्योंकि इसमें जान की दुश्मनी नहीं। बस जोर आजमाइश है। हारे हुये को बाइज्जत जाने देने का नियम है।
पिछले दिनों धामन सांप का एक दुर्लभ अनुष्ठानिक नृत्य (डामिनेंस डान्स) का वीडियो तैयार रांची से प्रियेषा मिश्रा ने 'सर्प संसार' के लिए भेजा है। यह वीडियो दुर्लभ इसलिए भी है क्योंकि कोबरा सांप के प्रणय दृश्य तो अक्सर दिख जाते हैं, पर धामन सांप के इस ऐसे दृश्य देख पाना किसी संयोग से कम नहीं होता। प्रियेषा 'सर्प संसार' के मॉडरेटर डॉ. अरविंद मिश्र की पुत्री हैं और उन्हें पक्षियों और सांपों में विशेष रुचि है।
COMMENTS