सचमुच यह एक बड़ा अवसर है। बॉब्स द्वारा ' सबसे रचनात्मक ' श्रेणी में विश्व की एक दर्जन भाषाओं से चुने गये प्रतिनिधि ब्लॉगो...
सचमुच यह एक बड़ा अवसर है। बॉब्स द्वारा 'सबसे रचनात्मक' श्रेणी में विश्व की एक दर्जन भाषाओं से चुने गये प्रतिनिधि ब्लॉगों में से यूजर कटेगरी का पुरस्कार आपके प्यारे ब्लॉग 'सर्प संसार' को प्राप्त हुआ है। उसे इस श्रेणी में कुल 45 प्रतिशत वोट मिले हैं।
इस अवसर पर कुछ प्रतिक्रियाएं आपकी नज़र हैं-
'फख्र की बात है हिन्दी के सर्प संसार ने दुनिया की दर्जन भर भाषाओं में से 'सबसे रचनात्मक और सृजनात्मक' कटेगरी का बाब्स यूजर पुरस्कार जीत लिया है। कौन कहता है हिन्दी कमजोर भाषा है? -डॉ0 अरविंद मिश्र
'World of Snakes' won the "The BOBs – Best of
the Blogs - the world’s largest international Weblog competition-user
winner award in "Most creative and original category" of online activism
amongst a dozen languages of the world. I am happy, tremulous but
exultant. This blog is written by me and Zakir Ali Rajnish! -Dr. Arvind Mishra
वहीं स्वयं बॉब्स संस्था भी 'सर्प संसार' के कार्यों से चमत्कृत है। उसने अपने ऑफशियल फेसबुक पेज पर इसके सम्बंध में लिखा है-
[post_ads]
'आप सभी को बधाई!
बर्लिन में हो रहे बॉब्स पुरस्कारों में हिंदी के ब्लॉग 'सर्प संसार' को यूजर्स की वोटिंग के आधार पर सबसे ज्यादा रचनात्मक ब्लॉग चुना गया है. यूजर्स ने हिंदी के इस ब्लॉग को बाकी सभी भाषाओं के ब्लॉग्स से बेहतर आंका.
बर्लिन में हो रहे बॉब्स पुरस्कारों में हिंदी के ब्लॉग 'सर्प संसार' को यूजर्स की वोटिंग के आधार पर सबसे ज्यादा रचनात्मक ब्लॉग चुना गया है. यूजर्स ने हिंदी के इस ब्लॉग को बाकी सभी भाषाओं के ब्लॉग्स से बेहतर आंका.
सांपों के बारे में दुनिया
भर में कई किस्म की भ्रांतियां हैं, काल्पनिक भय हैं. सर्प संसार वैज्ञानिक
ढंग से इन भ्रांतियों और भयों को तोड़ता है.
ब्लॉग सांपों के बारे में वैज्ञानिक जानकारी बड़े अच्छे ढंग से देता है.
सांपों की पहचान, सांपों का मनोविज्ञान और उनकी दुनिया की जानकारी सरल और
स्पष्ट ढंग से पाठकों तक पहुंचाई जाती है. यही वजह है कि हिंदी भाषा में
लिखे जा रहे इस ब्लॉग को भाषाई बाध्यता की बेड़ियां तोड़ते हुए दुनिया भर
के लोगों सराहनीय पहल माना.
आप सभी को एक बार फिर स्नेह भरी बधाई. सर्प
संसार के ब्लॉगरों को भी बधाई और शुभकामनाएं.'
'सर्प संसार' के सहयोगी ब्लॉग 'तस्लीम' को भी बॉब्स अवार्ड में 'सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग-हिन्दी' श्रेणी का यूजर अवार्ड प्राप्त हुआ है। उससे जुड़े हुए सभी लोगों को भी हार्दिक बधाईयां।
सबसे रचनात्मक श्रेणी का बॉब्स अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर 'सर्प संसार' परिवार अह्लादित है। वह अपने सभी साथियों को मुबारक देता है और अपने पाठकों एवं समर्थकों का वोट के द्वारा समर्थन व्यक्त करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता है।
Keywords: Bobs Award 2013, Most creative and original category, online activism
COMMENTS