विश्व की 14 भाषाओं में दिया जाने वाले बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के फाइनल चरण हेतु ऑनलाइन वोटिंग 03 अप्रैल से प्रारम्भ हो गयी है औ...
विश्व की 14 भाषाओं में दिया जाने वाले
बॉब्स अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के फाइनल चरण हेतु ऑनलाइन वोटिंग 03 अप्रैल
से प्रारम्भ हो
गयी है और आगामी 5 सप्ताह तक जारी रहेगी। 07 मई को विजेताओं की घोषणा की जाएगी और 18 जून को जर्मनी में पुरस्कार प्रदान
किये जाएंगे।
इस श्रेणी में भी हालांकि आप सबका यह ब्लॉग 'सर्प संसार' भी नामांकित है, किन्तु चूंकि हमारा सहयोगी ब्लॉग 'तस्लीम' इस श्रेणी में नं0 01 पर विराजमान है और काफी मार्जिन से आगे है इसलिए हमारा निवेदन है कि 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) श्रेणी में 'तस्लीम' को अपना वोट दें और सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग के रूप में विज्ञान का झंडा लहराएं।
ब्राउजर में https://thebobs.com/ खोलें और 'फेसबुक', 'ट्विटर' एवं 'ओपन
आईडी' के एकाउंट (के यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके) के जरिए लॉगिन हों।
संस्था द्वारा घोषित नियमावली के अनुसार हर 24 घंटे के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपनी सेम आईडी से वोट कर सकता है, इसलिए जब तक वोटिंग बंद न हो जाए, प्रत्येक दिन वोट करते रहें और अपनी विज्ञान ब्लॉगों को अपना समर्थन देते रहें।
आपको बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) श्रेणी में 'सर्प संसार'
भी नामांकित है और अब तक की वोटिंग के आधार पर नं0 01 की पोजीशन
पर बना हुआ है। इस श्रेणी में एक भाषा से 01 ब्लॉग का चयन हुआ है और हिन्दी की ओर से 'सर्प संसार' को नामांकन प्राप्त हुआ है। इसलिए सभी मित्रों से निवेदन है कि वे इस श्रेणी में सर्प संसार को वोट करें और जर्मनी में हिन्दी का झंडा लहराने में मदद करें
इसके अतिरिक्त पुरस्कार की एक अन्य श्रेणी है 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi)। इस श्रेणी में यूं तो कुल 10 ब्लॉग नामांकित हैं, किन्तु उसमें भी विज्ञान सम्बंधी तीन ब्लॉग हैं। सभी नामांकित ब्लॉगों का विवरण निम्नवत है:
इस श्रेणी में भी हालांकि आप सबका यह ब्लॉग 'सर्प संसार' भी नामांकित है, किन्तु चूंकि हमारा सहयोगी ब्लॉग 'तस्लीम' इस श्रेणी में नं0 01 पर विराजमान है और काफी मार्जिन से आगे है इसलिए हमारा निवेदन है कि 'हिन्दी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) श्रेणी में 'तस्लीम' को अपना वोट दें और सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग के रूप में विज्ञान का झंडा लहराएं।
वोट करने की प्रक्रिया:
लॉगिन होने के बाद अपनी श्रेणी 'हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog
Hindi) अथवा 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) का चयन करें
और 'हिंदी का सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग' (Best Blog Hindi) श्रेणी में 'तस्लीम' को तथा 'सबसे रचनात्मक' (Most Creative & Original) श्रेणी में 'सर्प संसार' को चुनें। एक बार वोट करने के बाद पेज को रिफ्रेश करलें और पुन: दूसरी श्रेणी में अपना वोट दें।
अक्सर यह देखने में आता है कि साइन इन करते समय करते समय कभी-कभी भाषा का पेज खुल जाता है। ऐसा होने पर साइट का यूआरएल चेक करें और उसे अपनी
सुविधानुसार
https://thebobs.com/hindi/ अथवा
https://thebobs.com/english/ कर लें और तदुपरांत वोट करें।संस्था द्वारा घोषित नियमावली के अनुसार हर 24 घंटे के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपनी सेम आईडी से वोट कर सकता है, इसलिए जब तक वोटिंग बंद न हो जाए, प्रत्येक दिन वोट करते रहें और अपनी विज्ञान ब्लॉगों को अपना समर्थन देते रहें।
COMMENTS