कुछ लोगों का मानना है कि साँपों की आंखें बहुत तेज होती हैं और वे उल्लू की तरह रात में भी देख सकते हैं। जबकि यह बात सही नहीं है। हाँ कुछ...
कुछ लोगों का मानना है कि साँपों की आंखें बहुत तेज होती हैं और वे उल्लू की तरह रात में भी देख सकते हैं। जबकि यह बात सही नहीं है। हाँ कुछ सांपों के शरीर में एक ऐसी विशेषता पाई जाती है, जिससे वे 1 मीटर तक की दूरी में आने वाले जीव को आसानी से पहचान लेते हैं।
वैज्ञानिकों के अनुसार वाइपर (Viper), अजगर (Python) और बोआ (Boa) सांप के सिर पर दो विशेष प्रकार के छिद्र पाए जाते हैं। इन छिद्रों को पिट ऑर्गन (Pit Organ) या जेकबसंस ऑर्गन (Jacobson's Organ) कहा जाता है। इन छिद्रों के ऊपर एक पतली झिल्ली चढ़ी होती है, जो गर्मी के प्रति बहुत संवेदनशील होती है। इस झिल्ली में काफी संख्या में तंत्रिकाएं (Nerves) पाई जाती हैं। इस कारण यह अंग तापमान और दर्द की अनुभूति करने में सक्षम होता है।
[post_ads]
यह झिल्ली विभिन्न जीवों के शरीर से निकलने वाली गर्मी, जोकि इन्फ्रारेड विकिरण (Infrared Radiation) के रूप में होती है, को बहुत आसानी से पहचान लेती है। हालांकि इस झिल्ली को ऊष्मा के स्रोत (Source of Heat) को महसूस करने में आँखों से कोई मदद नहीं मिलती है, बावजूद इसके यह उस स्रोत का एक ‘ऊष्मा प्रतिबिम्ब’ (Heat Image) बना लेती है। इससे सांप अपने पास मौजूद जीव के आकार का लगभग सही-सही अंदाजा लगा लेता है और उसके प्रति सतर्क हो जाता है।

वैज्ञानिकों के अनुसार जब ऊष्मा का कोई स्रोत सांप के पास पहुंचता है, तो उसकी गर्मी से सांप के पिट आर्गन की झिल्ली गर्म हो जाती है। इससे झिल्ली में एक आयन मार्ग खुल जाता है, जिसकी वजह से तंत्रिकाओं में आयन का प्रवाह प्रारम्भ हो जाता है। इससे विद्युत संकेत उत्पन्न होने लगते है, जिससे सांप सामने उपस्थित जीव की आकृति पहचान लेता है।
इसीलिए कहा जाता है कि सांप अंधेरे में भी देख लेता है। अपनी इसी क्षमता के कारण न सिर्फ सांप अपने शत्रुओं से अपनी रक्षा करने में सफल रहता है, वरन उसे शिकार करने में भी काफी मदद मिलती है।
Keywords: can snake see in night, can i feed my snake at night, can you feed a snake at night, can you feed a corn snake at night, snake night vision in hindi, snake eater night vision goggles, snake camera night vision in hindi, snake eater night vision goggles location, Jacobson's Organ in Snakes, how to work snake eyes, How do snakes at night in hindi, Can the snakes see during the night, Infrared sensing in snakes, do snakes hunt at night, can snakes see at night, what do snakes do at night, do snakes move at night
COMMENTS