'इच्छाधरी नाग' कितने रूप बदल सकते हैं? क्या किसी सिद्धि के द्वारा इच्छाधरी नाग को गुलाम बनाया जा सकता है? क्या विषकन्याएँ...
क्या किसी सिद्धि के द्वारा इच्छाधरी नाग को गुलाम बनाया जा सकता है?
क्या विषकन्याएँ सचमुच सॉपों से भी ज़हरीला होती हैं?
'नागमणि' के द्वारा कौन-कौन से चमत्कार सम्भव हैं?
सबसे ज़हरीला साँप कौन सा होता है?
साँप काटने पर कौन सा मंत्र प्रयोग में लाया जाता है?
क्या साँप के ज़हर को चूसने वाली कोई जड़ी भारत में पाई जाती है?
क्या साँप अपनी आँखों में कातिल की फोटो कैद कर लेता है?
[post_ads]
इसके पीछे कारण है सिर्फ और सिर्फ साँपों के बारे में प्रचलित मिथ्या धारणाएँ और उनसे जुड़ी हमारी अज्ञानता। 'सर्प संसार' जन समुदाय में प्रचलित इसी अज्ञानता को दूर करने का एक विनम्र प्रयास है।
इस सम्बंध में आप अपने प्रश्न/जिज्ञासाएँ टिप्पणी के द्वारा अथवा admin@scientificworld.in पर मेल भेज कर भी पूछ सकते हैं।
..और अंत में एक बौद्धिक सवाल- आदमी और साँप में कौन ज़्यादा ज़हरीला होता है? बताइएगा ज़रूर।
COMMENTS